Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTमिशाल: बीजेपी नेता सहित पांच को मौत के मुंह से तीन घंटे...

मिशाल: बीजेपी नेता सहित पांच को मौत के मुंह से तीन घंटे बाद जिंदा निकाला

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज) मानवता की मिशाल पेश कर दुर्घटना में सड़क किनारे छतिग्रस्त कार में फंसे बीजेपी नेता सहित पांच लोगो को कई घंटे की मसक्कत के बाद ग्राम प्रधान व पूर्व चेयरमैंन ने बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया| जिससे अब वह सुरक्षित अस्पताल में भर्ती है |

जिला पंचायत सदस्य पूनम सोमबंशी के पति विजय सोमबंशी निवासी कुबेरपुर राजेपुर अपनी स्कर्पियो से थाना नवाबगंज के परमनगर कायमगंज-फर्रुखाबाद से बीती रात फर्रुखाबाद की तरफ आ रहे थे| कार विजय ही चला रहे थे| अचानक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गयी| जिससे कार सड़क किनारे पेड़ों को तोडती हुई फंस गयी| जिससे कार के परखच्चे उड़ गये |

कार में सबार विजय सोमबंशी सहित चार बुरी तरह जख्मी हो गये| उसी समय शमसाबाद के पूर्व चेयरमैंन विजय गुप्ता, बीजेपी नेता व प्रधान जय गंगवार फर्रुखाबाद से शमसाबाद जा रह थे| अचानक उन्होंने सड़क किनारे कार पलटी देखी| जब पास जाकर देखा तो उसमे विजय सोमबंशी फंसे थे| कई घंटे की मसक्कत के बाद विजय गुप्ता व जय गंगवार ने विजय सोमवंशी को कार की खिड़की आदि तोड़कर बाहर निकाला|
जिसके बाद विजय गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर शमसाबाद व नवाबगंज की पुलिस मौके पर आ गयी| जय गंगवार के साथ प्रधान गोपी यादव व श्याम मिश्रा ने भी बहुत सहयोग किया| एम्बुलेंस को सूचना देने के बाद भी वह नही पंहुची तो जय गंगवार व विजय गुप्ता ने अपनी गाड़ियों से सभी को आवास विकास के एक निजी अस्पताल में देर रात भर्ती कराया| जंहा से विजय को कानपुर रिफर कर दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments