Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEआबकारी टीम से शराबी ने की हाथापाई

आबकारी टीम से शराबी ने की हाथापाई

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) शराब के ठेको पर जाँच करने ले लिए गयी आबकारी टीम के साथ शराबी ने हाथापाई कर दी| जिसके बाद आबकारी टीम उसे लेकर थाने पंहुची और पुलिस के हबाले कर दिया| पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया|

आबकारी टीम थाना क्षेत्र के ग्राम जमापुर मोड़ स्थित देशी शराब के ठेके पर पंहुची| जंहा टीम ने शहर कोतवाली के खतराना गली निवासी पदमा शिवानी पत्नी ईश्वर दयाल शिवानी के देशी शराब के ठेके पर दैनिक निरीक्षण किया| जिसमें 14 पऊआ शक के आधार पर जप्त किये| सूत्रों की माने तो उसी दौरान बदनपुर निवासी बाबू सिंह पुत्र बदन सिंह शराब के नशे में उपद्रव कर रहा था| टोंकने पर उसने आबकारी टीम से हाथापाई कर दी| जिसके बाद आबकारी टीम उसे पकड़ कर थाने ले आयी और पुलिस के हबाले कर दिया| जिसके बाद पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया| आबकारी निरीक्षक संजय राय, शरद कुमार आदि रहे|

थानाध्यक्ष रामप्रकाश चौधरी ने बताया कि हाथपाई नही की गयी| उससे पूंछातांछ की गयी| आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि ठेके संचालक को नोटिस जारी किया जायेगा| ग्रामीण ने हाथापाई नही की| वह नशे में हाथपैर चला रहा था| उसे पुलिस को सौप दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments