Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोतवाली के मुंशी की एसपी से शिकायत

कोतवाली के मुंशी की एसपी से शिकायत

फर्रुखाबाद: युवा नगर उद्योग व्यापार मंडल ने कोतवाली के रिश्वत लेने वाले मुंशी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है| व्यापार मंडल का आरोप है कि मुंशी शिकायती पत्र पर मोहर लगाने तक के रूपये बसूली करता है| शिकायत मिलने पर एसपी ने कार्यवाही का भरोसा दिया है|

संगठन के युवा नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसपी एसपी मृगेंद्र सिंह से मिले और उनसे शिकायत की| जिसमे कोतवाली फर्रुखाबाद में तैनात मुंशी महेश पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है| आरोप है कि मुंशी आने वाले व्यापरियों से मोबाइल चोरी व एफआईआर की नकल के लिये 200 से 500 रूपये तक बसूली करता है|

एसपी ने जाँच कराकर मुंशी के खिलाफ जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments