Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: टैंकर से कुचल कर सफाई कर्मी के पुत्र की मौत

ब्रेकिंग: टैंकर से कुचल कर सफाई कर्मी के पुत्र की मौत

फर्रुखाबाद: (मोहम्मदाबाद) पिता को तलाशने घर से साईकिल से निकले किशोर को हाई-वे पर तेज रफ्तार टेंकर ने कुचल दिया |जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किदवई नगर निवासी रामप्रकाश व उनकी पत्नी कमलादेवी नगर पंचायत में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत है| उनका 14 वर्षीय पुत्र राजा शनिवार को अपने पिता रामप्रकाश को साईकिल से तलाशने के लिये निकला| जब वह कोतवाली के निकट हाई-वे पर निकला तो फर्रुखाबाद से बेबर की तरफ जा रहे इंडेंन गैस के टेंकर ने उसे कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी|

टैंकर चालक टैंकर मौके पर छोड़ फरार हो गया| घटना की सूचना अपर परिजन आ गये| उनमे कोहराम मच गया| घटन पर भीड़ लग गयी| कुछ देर बाद ही प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक फ़ोर्स लेकर आ गये| एसडीएम सदर अजीत सिंह, सीओ हजारी लाल भी पंहुचे| उन्होंने परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्ट के लिये भेज दिया|
राजा कस्बे के एक विधालय में कक्षा 8 का छात्र था|

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर के आधार पर कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments