Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपहलवानों ने देशी अखाड़े में दिखाये दांव-पेंच

पहलवानों ने देशी अखाड़े में दिखाये दांव-पेंच

फ़र्रुख़ाबाद: (जहानगंज) : लगभग 50 कुश्तियां दो दिवसीय दंगल में ग्रामीणों के लिये मनोरजन का अच्छा साधन साबित हुई| जिन्होंने पहलवानों के दांव-पेंचो के आगे खूब ताली बजायी| सुम्मन खान, अदानी व अलाउद्दीन ने रेफरी की भूमिका निभाई।

थाना क्षेत्र के गांव जरारी में दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया था| दंगल के अंतिम दिन भीड़ जमकर एकत्रित हुई| कुश्ती में एटा, सहावर, आगरा, हाथरस आदि के पहलवानों ने दम दिखाया| जो पहलवान कुश्ती जीते उनका दंगल कमेटी के तकलीम उस्ताद, गुड्डू खान, सगीर अहमद, अत्ताउल्लाह आदि ने उत्साहवर्धन किया। आधा सैकड़ा कुश्ती का लुफ्त दर्शको ने उठाया| सीओ अमृतपुर हजारीलाल व थानाध्यक्ष संजय गुप्ता मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments