फर्रुखाबाद : पाकिस्तानी सेना ने कबाइलियों की आड़ में कश्मीर पर हमला बोला था| जिस पर भारतीय सेना ने पाक सेना के दांत खट्टे कर दिये और जीत आसिल की| उसी जीत की शुक्रवार को फतेहगढ़ छावनी स्थित राजपूत रेजीमेंट व सिखलाई रेजीमेंटल सेंटर में 70वीं वर्षगांठ मनायी गयी| जिसमे सेना के शहीदों को नमन किया गया |
राजपूत रेजीमेंटल सेंटर के करियप्पा कांप्लेक्स स्थित अमर जवान ज्योति स्थल पर सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर तेक चंद्र मल्होत्रा ने पुष्प-चक्र अर्पित कर जांबाज शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वही ट्रेनिग बटालियन कमांडर कर्नल नवीन शर्मा ने युद्ध की यादो को ताजा किया| उन्होंने कहा कि आजादी के दो माह बाद ही पाकिस्तानी सैनिकों ने कबाइलियों के सहयोग से कश्मीर पर हमला कर दिया था। जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जबाब दिया और फतह हासिल की | इस युद्ध में शहीद हुए जवानों की याद में हर साल 27 अक्टूबर को भारतीय सेना इनफैंट्री डे के रूप में मनाती है।
इस अवसर पर एडजुटेंट मेजर रूपक ठाकुर,लेफ्टिनेंट कर्नल सजी थॉमस, सीओ 138 राजपूत कर्नल संदीप सिंह संदीप जसवाल, लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज शर्मा आदि रहे|