Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्रेमी के साथ जाने को अड़ी युवती मां से थाने में भिड़ी

प्रेमी के साथ जाने को अड़ी युवती मां से थाने में भिड़ी

फर्रुखाबाद : शुक्रवार सुबह हिरासत में लिये गये बीते चार माह से फरार प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अपनी माँ से विवाद करने लगी| उसने अपनी माँ को जमकर लताड़ लगा दी|

मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला हरसिंहपुर कायस्थ निवासी युवती बीते लगभग चार माह पूर्व 16 जून 2017 को फरार हो गयी थी| उसे हरदोई थाना अरबल के गांव अपरवल पुरवा निवासी युवक नरवीर ले गया था| शुक्रवार को युवती व उसके प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया| यह सूचना जब युवती के परिजनों को हुई तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना ना रहा| उसकी माँ व अन्य परिजन भी थाने आ गये |

जब युवती मी माँ से उसे प्रेमी के साथ जाने से मना किया तो वह थाने में विवाद करने लगी| उसने अपनी माँ को जमकर खरी-खोटी सुना दी| युवती का कहना है कि जिस दिन वह नरवीर के साथ गयी उसके दूसरे दिन 17 जून को ही उसने नरवीर से विवाह कर लिया| थाना प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि युवती को न्यायालय में पेश किया जाएगा।उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया जायेगा| कोर्ट के फैसले के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments