फर्रुखाबाद:(कमालगंज) : नगर पंचायत की दुकानों का आवंटन रद होने पर जमकर हंगामा हुआ| मौके से अधिशासी अधिकारी आक्रोश देख खिसक गये|
नगर पंचायत के नलकूप संख्या दो व तीन पर नगर पंचायत की ओर से बनवाई गई 10 दुकानों का 26 अक्टूबर को लॉटरी सिस्टम से आवंटन होना था। सभी आवेदकों से 40 हजार रूपये की धनराशि जमा भी करायी गयी| गुरुवार को लाटरी से दुकानों का आवंटन करने को आवेदक एकत्रित हुये तो उन्हें पता चला की आवंटन फ़िलहाल रद्द हो गया है| अधिशासी अधिकारी केएन रावत ने आवंटन प्रक्रिया पर रोक लगने की घोषणा और स्थानीय बीजेपी विधायक के माध्यम से दुकानों का आवंटन रद्द होने का नोटिस चस्पा कर दिया |
यह देखकर आवेदक आक्रोशित हो गये| उन्होंने अपनी धनराशि वापास करने को कहा तो अधिशासी अधिकारी के साथ उनका विवाद भी हुआ | उन्होंने बताया की विधायक के पत्र के बाद ही दुकानों का आवंटन रोंका गया है| डीएम को सूचना दे दी गयी है|