25.97 लाख वोटर बढ़ने से युवा जोश के साथ होगा निकाय चुनाव

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA जिला प्रशासन

लखनऊ: देश के राजनैतिक दल भले ही युवाओं को चुनावी मैदान में उतारने में उदासीनता दिखाएं, लेकिन प्रदेश में अबकी निकाय चुनाव में युवा मतदाताओं का जोश, बड़े-बड़ों का होश उड़ा सकता है। जिस कदर से युवा मतदाता बढ़ें हैं, निश्चित तौर पर वे ज्यादातर नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के चुनाव में हार-जीत का फैसला करेंगे। पिछले चुनाव की तुलना में अबकी बार युवा मतदाताओं की संख्या में 25.97 लाख की बढ़ोत्तरी हुई है।

मतदान के प्रति युवा मतदाताओं ने जोश दिखाया तो किसी भी राजनीतिक पार्टी के चुनावी नतीजें में अप्रत्याशित तौर पर बड़ा उलटफेर हो सकता है। दरअसल, सूबे की 653 नगरीय निकायों (16 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद व 438 नगर पंचायत) में पिछले चुनाव से अबकी तकरीबन 25.97 लाख मतदाता बढ़े हैं।

पांच वर्ष के दरमियान बड़े शहरों की निकायों में कहीं ज्यादा मतदाताओं का इजाफा हुआ है। गौर करने वाली बात है कि कुल मतदाताओं में 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवा मतदाताओं की हिस्सेदारी ही 43.72 फीसद यानि तकरीबन 1.45 करोड़ से कहीं अधिक है। हाल ही में 18 वर्ष की दहलीज पार करने वाले से लेकर 25 वर्ष के पहली-दूसरी बार वोट डालने वाले ही 52.88 लाख यानी 15.91 फीसद युवा मतदाता हैं।

साफ है कि युवा मतदाताओं के हाथ में ही पार्टियों की ताकत बढ़ाने-घटाने की शक्ति होगी। युवा ही पांचवें नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की तकदीर लिखेंगे। आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि मतदाता सूची में पात्र व्यक्ति को शामिल करने के साथ ही इस बात का पूरा ख्याल रखा गया कि कोई अपात्र सूची में न रह जाए। यही कारण है कि पुनरीक्षण में 28.87 लाख उन नामों को सूची से हटाया गया जो पात्र ही नहीं थे।

घटे 60 पार बुजुर्ग मतदाता </strong

नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग के मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण के नतीजे से साफ है कि पांच वर्ष के दौरान सूबे में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या घटी है। वर्ष 2012 के निकाय चुनाव में जहां ऐसे मतदाताओं की हिस्सेदारी 14.05 फीसद थी वहीं अबकी चुनाव की मतदाता सूची में 11.17 फीसद ही 60 पार के रह गए हैं। सर्वाधिक मतदाता 26 से 35 वाले 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के शहरी क्षेत्र में रहने वाले निकाय चुनाव के मतदाता होते है। आयोग की हाल ही में तैयार कराई गई मतदाता सूची को देखने से साफ है कि सर्वाधिक वोटर 26 से 35 वर्ष की उम्र वाले हैं। अबकी चुनाव में ऐसे मतदाता जहां 27.82 फीसद यानी 92.49 लाख है वहीं पिछले चुुनाव में 29.17 फीसद थे। 36 से 60 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 45.11 है। हालांकि, वर्ष 2012 के चुनाव में इनकी हिस्सेदारी कहीं अधिक 48.73 फीसद थी।

निकाय चुनाव : मतदाता – एक नजर में

कुल – 33248032

पुरुष – 17781568

महिला – 15466464

35 वर्ष तक के – 14537548

36-60 तक के – 14997541

60 से ज्यादा के – 3712943।