फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) बीते मंगलवार दोपहर बाइक की टक्कर से जख्मी हुये वृद्ध ग्रामीण ने उपचार के दौरान मंगलवार रात में दम तोड़ दिया| घटना के बाद विधायक व एसडीएम परिजनों से मिले पर आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
थाना क्षेत्र के गांव कुइयांखेड़ा निवासी 64 वर्षीय सियाराम खटिक बीते मंगलवार को पाने खेतो में जा रहे थे| तभी उनके एक वाइक सवार ने टक्कर मार दी| जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गये थे| ग्रामीणों ने बाइक सवार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। वही उन्हें उपचार हेतु फर्रुखाबाद में भर्ती कराया था| जंहा उन्होंने मंगलवार रात में दम तोड़ दिया| मृतक सियाराम डायट रजलामई से चौकीदार पद से दो साल पहले सेवानिवृत्त हो चुके थे
बुधवार को परिजन शव लेकर घर पंहुचे तो कोहराम मच गया| पत्नी कन्यावती का बुरा हाल हो गया| विधायक अमर सिंह खटिक, एसडीएम कायमगंज रमेश यादव, मौके पर पंहुचे और परिजनों को सांत्वना देने के बाद पारिवारिक लाभ योजना व किसान दुर्घटना बीमा के अंतर्गत सहायता प्राप्त कराने का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष र¨वद्र नाथ यादव ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
By Jagran