Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSऋण मोचन प्रमाण-पत्र पाकर गद्गद हुए किसान

ऋण मोचन प्रमाण-पत्र पाकर गद्गद हुए किसान

फर्रुखाबाद : फसल ऋण मोचन के तहत बुधवार को यहां किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण-पत्र बांटे गए, जिससे किसान गद्गद दिखाई दिए। तहसील सदर क्षेत्र से 505 किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र मिले| वही अमृतपुर में विधायक सुशील शाक्य ने 456 किसानों को ऋण मोचन प्रमाणपत्र दिये|

शहर के ठंडी सड़क पर स्थित नवभारत सभा भवन में फसल ऋण मोचन योजना के अंतर्गत प्रमाण-पत्र वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांसद मुकेश राजपूत, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी,विधायक नागेन्द्र राठौर , एसडीएम सदर अजीत सिंह , ने किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण-पत्र सौंपे। ऋण मोचन योजना के प्रमाण-पत्र मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आई। सांसद व विधायकों ने केंद्र और यूपी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

सांसद ने कहा कि उनकी सरकार किसान, मजदूर व गरीबों के हितों के लिए काम कर रही है। एसडीएम सदर अजीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 505 किसानो को ऋण मोचन योजना के तहत प्रमाण पत्र मिले| वही 20 किसानो को मंच से प्रमाण पत्र दिये गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments