Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEयुवक ने फांसी लगाकर दी जान

युवक ने फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) माँ की डांट से आहत नशेडी युवक ने शीशम के पेंड में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

थाना क्षेत्र के ग्राम निनौरा श्रंखलापुर (मजरा नगला ) निवासी 25 वर्षीय रवि पुत्र हरनाथ सिंह ने दीवाली पर अपनी माँ से रूपये लेकर 9 हजार का मोबाइल खरीदा था| लेकिन वह मोबाइल किसी को बेंच आया| जब बीते शनिवार को वह अपने घर नही पंहुचा| तो उसकी माँ ने रवि को डांट लगा दी| वह शाम को ही घर से निकाला| रविवार को सुबह ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी की रवि का शव उमाशंकर के बाग में शीशम के पेंड पर शव लटक रहा था|

घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| एसआई राजेश कुमार मौके पर आये और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments