Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशिक्षामित्र के पति की बिजली करंट से मौत

शिक्षामित्र के पति की बिजली करंट से मौत

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) बीती रात बिजली ठीक करने के लिये बिधुत पोल पर चढ़े शिक्षामित्र के पति की करंट लगने से मौत हो गयी | पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| शव को पोस्टमार्टम एक लिये भेज दिया|

थाना क्षेत्र के ग्राम उनासी निवासी 40 वर्षीय अवनीश यादव उर्फ़ पिंकू पुत्र महेश यादव की लाइट बीती रात ख़राब हो गयी| जब लाइन मैंन से बात की तो उसने रूपये की मांग कर दी| जिस पर अवनीश खुद ही बिधुत पोल पर लाइट ठीक करने के लिये चढ़ गया| अचानक विधुत सप्लाई चालू हो जाने से अवनीश की करंट लगने से वह पोल से नीचे जा गिरा और उसकी मौत हो गयी|

मृतक की पत्नी गीता यादव गाँव के ही प्राथमिक विधालय में शिक्षामित्र के पद पर तैनात है| घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजबहादुर सिंह मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments