Thursday, January 2, 2025
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: अबैध पटाखे फटने से किशोर की दर्दनाक मौत,कई जख्मी

ब्रेकिंग: अबैध पटाखे फटने से किशोर की दर्दनाक मौत,कई जख्मी

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) अबैध पटाखों बोरी में भरकर ले जा रहे बाइक सबार किशोर की पटाखा फटने से दर्दनाक मौयत हो गयी| जबकि अन्य कई जख्मी भी हो गये|घायलों की सीएचसी भेजा गया था|

थाना क्षेत्र के ग्राम महरुपुर रावी निवासी 16 वर्षीय गोलू पुत्र बोना गिहार अपनी बाइक से अबैध पटाखे लेकर बोरी से घर जा रहा था| उसके साथ ही 12 वर्षीय मोहित पुत्र धर्मवीर गिहार व 8 वर्षीय ननकू का पुत्र पुन्नी भी जा रहा था| जव वह गाँव से गुजर रहा था तभी बाइक अचानक गड्ढे में चली गयी|जिससे बोरी नीचे गी गयी| बोरी गिरने से तेज धमाका हुआ| जिसमे तीनो जख्मी हो गये| सभी को सीएचसी में भर्ती किया गया| जंहा गंभीर घायल मोहित व पु्न्नी को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।जबकि गोलू को मृत घोषित कर दिया गया|

पुलिस जाँच कर कार्यवाही की बात कह रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments