Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाइक व बीयर शॉप सहित तीन दुकानों में चोरी

बाइक व बीयर शॉप सहित तीन दुकानों में चोरी

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर में बीती रात चोरो ने तीन दुकानों की नकदी व सामान चोरी कर लिया| पीड़ित दुकानदारो ने पुलिस को तहरीर दी| पुलिस जाँच कर रही है|

कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम आंतर निवासी हरिपाल सिंह पुत्र विराज सिंह की सलेमपुर में शिव-शक्ति के नाम से टीवीएस की एजेंसी है | बीती रात चोरो ने उनकी दुकान का शटर तोड़कर उनमे दाखिल हो गये| उन्होंने दुकान में रखे 50 हजार का सामान, 6 पेटी मोबीआयल व अन्य सामान चोरी कर लिया|

इसके साथ राजेपुर थाना क्ष्रेत्र के मिश्रनपुरवा निवासी दिलीप पुत्र कैलाश मिश्रा की सलेमपुर में अंग्रेजी शराब की दुकान है| इनकी दुकान में नकब लगाकर 35 हहजार नकद व शराब चोरी की गयी| ठेके के निकट ही मिठाई की राजेश पुत्र रामखिलाबन की दुकान है | जंहा भी घटना को अंजाम दिया गया| सूचना पर थानाध्यक्ष सुशील कुमार मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की | दुकानदारों ने संयुक्त तहरीर दी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments