फर्रुखाबाद :गुरुवार को भाजपा सांसद मुकेश राजपूत सपा सरकार के अफसरों पर जमकर खफा दिखे| उन्होंने कहा कि अफसर पिछली सरकार की अपनी मानसिकता छोड़ दे नही तो खैर नही|
ठंडी सड़क स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा की सपा शासन में तैनात हुए कुछ अधिकारी जमे हुए हैं। उनकी मानसिकता ठीक नहीं है। ऐसे लोगों को सुधर जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह सपा मानसिकता से कार्य कर रहे है| सांसद ने कहा कि उन्हें योगी सरकार के निर्देश पर कार्य करना चाहिए| सांसद ने बताया कि रेल बजट में स्वीकृत शुकुरुल्लापुर व कायमगंज रेलवे क्रा¨सग के स्वीकृत ओवरब्रिज के निर्माण के लिए प्रदेश शासन से एनओसी मिल गयी है। शीघ्र ही शिलान्यास किया जाएगा। जिला महामंत्री विमल कटियार, संजू गुप्ता, दिलीप भारद्वाज आदि रहे।
मोहन ने गरीब बच्चो के साथ मनायी दीवाली
फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने अपने नेकपुर स्थित कोल्ड स्टोरेज में सैकड़ो गरीब बच्चों के साथ दीवाली की खुशियाँ बांटी| उन्होंने बच्चो को मिठाई भी वितरित की| राहुल जैन, विजय मिश्रा आदि रहे|