निकाय चुनाव: भाजपा में एक अनार, सौ बीमार

EDITORIALS FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद : चुनावी दंगलों में विपक्षियों को चारों खाने चित करने वाली भारतीय जनता पार्टी की बम-बम है। यह बम-बम यूपी विधानसभा चुनाव में भगवा के सहारे चुनावी वैतरणी पार कर सूबे की सत्ता पर बैठने के बाद कई गुना बढ़ गयी| अब निकाय चुनाव होने है| जिसको लेकर पार्टी के पास एक लम्बी दावेदारों की सूची है। दावेदारों की फेहरिश्त में कांट-छांट वरिष्ठ नेताओं के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। आगामी नगर निकाय चुनाव की तिथि तो अभी तय नहीं, लेकिन बीजेपी में जबरदस्त घमासान शुरू है। हर वार्ड में भगवा झंडे के सहारे कई लोग मैदान में उतरने को आतुर हैं। वहीं नगर पालिका के अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी के लिए भी दर्जनों लोग ताल ठोंक रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अब तक एक दर्जन से अधिक दावेदारों ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी ठोंकी है। इनमें कई नाम तो ऐसे हैं जिन्हें सुनकर लोग चौंक भी जा रहे, क्योंकि आज से पहले उनके दर्शन भी नहीं हुए।

जिले से राजधानी तक दौड़
नगर निकाय चुनाव में दो-दो हाथ करने के लिए दावेदार जिले की परिक्रमा संग राजधानी लखनऊ तक दौड़ लगा रहे हैं। कोई स्थानीय विधायक, सांसद तो कोई मंत्री से जुगाड़ लगाने में भिड़ा पड़ा है। वहीं कुछ इससे कहीं आगे जाकर राजधानी में मठाधीशों के यहां अपनी गोटी सेट करने में लगे हैं।
जीत पक्की मान कर जुटे जुगाड़ में
भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भावी उम्मीदवार चुनाव में जीत पक्की मान रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि भगवा के सहारे बिना खुद के जनाधार के भी वह चुनाव जीत जाएंगे। ऐसे में आने वाले दिनों में फेहरिश्त और लंबी होगी इसमें कोई दो राय नहीं।
यहां भी मोदी इफेक्ट
लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू जमकर चला। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि नगर निकाय चुनाव में भी मोदी मैजिक चलेगा। खर यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल चौराहों पर चुनावी चर्चा शुरू हो गई है।

बैनर-पोस्टर से पटा शहर
इन दिनों पूरा शहर बैनर पोस्टर से पटा पड़ा है। गली-मोहल्लों से लेकर चौराहों तक नगर निकाय चुनाव को लेकर शुभकामनाओं आदि के संदेश वाले नेताओं के बैनर-पोस्टर देखे जा सकते हैं।