फर्रुखाबाद:(जहानगंज) शौच के लिये जा रही किशोरी को बदनीयती से दबोचने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है|
थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी 17 वर्षीय किशोरी के पिता ने थाने में दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि बीते 13 अक्टूबर को उसकी पुत्री शौच के लिये गयी थी| तभी गाँव के लालू के अरहर के खेत में उसे गाँव के ही विनीत पुत्र मुलायम सिंह ने दबोच लिया| जब किशोरी चिल्लाई तो उसका पिता मौके पर आ गया| उसने आरोपी को दबोच लिया| लेकिन तभी गाँव के ही सुशील कुमार आ गये| उन्होंने आरोपी को छुड़ा लिया और जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये| पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुदकमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी |