फर्रुखाबाद: आपसी विवाद को लेकर होटल पर बैठे कुछ दबंग आपस में भीड़ गये| उन्होंने मारपीट के दौरान होटल का फर्नीचर तोड़ दिया| घटना पर पुलिस आ गयी| बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटकपुरा निवाई खुर्शीद पुत्र सिराज का लाल दरवाजे पर शाही दरबार के नाम से होटल है| खुर्शीद ने बताया कि वह रविवार शाम अपने होटल पर बैठा था| तभी लगभग एक दर्जन लोग खाना खाते-खाते किसी बात को लेकर आपस में विवाद करने लगे| देखते ही देखते उन्होंने होटल का फर्नीचर तोड़ना शुरू कर दिया|
होटल संचालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी| कुछ देर बाद ही पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस देखकर आरोपी भाग गये| पुलिस को मौके पर आरोपियों की बाइक खड़ी मिली| जिसे पुलिस कोतवाली ले गयी| होटल मालिक ने बताया कि अभी उसने घटना के सम्बन्ध में तहरीर नही दी |