Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTब्रेकिंग: लोडर से कुचल कर मासूम बच्ची की मौत

ब्रेकिंग: लोडर से कुचल कर मासूम बच्ची की मौत

फर्रुखाबाद: ननिहाल आयी मासूम बच्ची को सड़क पार करते समय तेज रफ्तार लोडर ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया| भीड़ ने चालक व हेल्पर को दौड़कर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी| पुलिस ने लोडर और चालक व हेल्पर को हिरासत में ले लिया| आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया|
थाना नवाबगंज के ग्राम अटसेनी निवासी महिपाल जाटव की पत्नी शोभा के बीते दिनों पुत्र को जन्म दिया था| बीते 6 अक्तूबर को शोभा की माँ कामिनी शोभा व उसके दोनों बच्चो को लेकर थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम गढिया ढीलाबल आयी थी| 7 अक्तूबर को नवजात की छटी करके वह पुत्र को लेकर चली गयी| रविवार को ननिहाल में खेल रही वर्षा अचानक सड़क पार करने लगी तभी फर्रुखाबाद की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने वर्षा को कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी|

घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गयी| मौके पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया| घटना की सूचना मिलने पर सीओ शरद चन्द्र शर्मा, थाने के प्रभारी निरीक्षक भुनेशवर सिंह आदि मौके पर आ गये| पुलिस ने जबरन शव उठा ले गयी| जिसके बाद ग्रामीण और आक्रोशित हो गये| सीओ ने समझा-बुझा कर जाम खुलाया| सीओ शरद चन्द्र शर्मा ने जेएनआई को बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments