Sunday, April 6, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS1,989 परीक्षार्थीयों ने किया टीईटी परीक्षा से किनारा

1,989 परीक्षार्थीयों ने किया टीईटी परीक्षा से किनारा

फर्रुखाबाद: रविवार को हुई टीईटी परीक्षा के लिये प्रशासन ने पूरी सख्ती दिखाई| जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से निकट गयी| लेकिन वही दोनों पालियों में 14 केंद्रों पर 11590 परीक्षार्थी परीक्षा मे से 1,989 परीक्षार्थीयों ने किनारा कर लिया|

शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी) पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक वही दूसरी पाली में दोपहर 2.30 से उच्च प्राथमिक स्तर के लिए शाम पांच बजे तक आयोजित हुई| जिलाधिकारी मोनिका रानी लगातार सभी परीक्षा केन्द्रों पर अपनी नजर बनाये रखी| वही मंडलीय सचल दल प्रभारी गुलाब चन्द्र ने भी नगर के विधालयों का निरिक्षण किया| इस पाली में कुल 3952 परीक्षार्थी शामिल होने थे| जिसमे से 904 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नही हुये| केबल 3048 परीक्षार्थी ही बैठे|

वही दोपहर 2.30 से शुरू हुई उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा में कुल 7638 परीक्षार्थी बैठने थे| जिसके से 1085 परीक्षार्थी शामिल नही हुये |कुल 6553 परीक्षार्थीयों ने ही परीक्षा दी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments