Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्रेम प्रसंग के शक में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या

प्रेम प्रसंग के शक में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या

फर्रुखाबाद: बीते कई वर्षो से विवाहिता से प्रेम प्रसंग के शक में विवाहिता के परिजनों ने ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी गयी| पुलिस ने घटना के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया| मृतक के भाई ने घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम रशीदपुर 35 वर्षीय निवासी संतोष शर्मा पुत्र धनीराम हथियापुर से सामान खरीदकर साइकिल से घर जा रहा था| तभी उसकी गाँव के ही सुरेन्द्र के खेत के निकट हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी| मृतक के भाई विशनपाल शर्मा ने पुलिस को घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी| जिसमे कहा है कि संतोष का गाँव के गी जगवीर जाटव के घर आना-जाना था| जगजीत की पत्नी ममता की रुपया आदि से संतोष मदद कर देता था| यह बात जगवीर के भतीजे पिंटू व रिंकू पुत्र रामौतार, अनिल पुत्र सुरेश व आशिक ओउत्र रामौतार नागवार गुजरती थी|

आरोपियों को इस बात का शक था की संतोष ममता से मिले के लिये आता है| इससे संतोष ने ममता के घर आना बंद कर दिया था| इसके बाद भी आरोपी उससे दुश्मनी मानते थे| रविवार को संतोष अपनी वह कृष्णा के साथ हथियापुर से सामान लेकर लौट रहा था| तभी आरोपियों ने उसे घेर कर गोलियों से छलनी कर दिया| उसके ऊपर धारदार हथियार स भी हमला किया गया|

घटना की सूचना मिलने पर सीओ शरद चन्द्र शर्मा व प्रभारी निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह आदि फ़ोर्स ए साथ मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल के पास शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| एसपी मोहित गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments