Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस के घर नकदी जेबर चोरी

पुलिस के घर नकदी जेबर चोरी

फ़र्रुख़ाबाद: किराये के मकान में रह रहे सिपाही के घर का ताला तोड़कर चोर लगभग पांच लाख से अधिक का सामान चोरी कर ले गये| सिपाही ने घटना की सूचना पुलिस को दी| कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|

जनपद एटा में सिपाही के पद पर तैनात संदीप यादव कोतवाली फ़तेहगढ़ क्षेत्र के जेएनबी रोड पर एक मकान में किराये पर रह रहा है| बीते दो दिन पूर्व उसकी पत्नी रानी अपने बच्चो को लेकर गाँव दीपावली मन्ने के लिये चली गयी| रविवार को मकान मालिक ने जब सिपाही के कमरे का ताला टुटा देखा तो उसने सिपाही संदीप को फोन पर घटना की सूचना दी| सूचना मिलने पर सिपाही ने बताया कि लगभग एक लाख 23 हजार रुपए की नगदी के अलावा सोने-चांदी के जेबरात भी रखे थे|

चोरो ने कमरे के भीतर रखी अलमारी टूटी पड़ी थी| लगभग पांच लाख रूपये चोरी हो जाने का अनुमान किया जा रहा है| कोतवाल दधिबल तिवारी ने बताया कि जाँच की जा रही है | तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments