Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS11590 परीक्षार्थी कड़ी सुरक्षा में देंगे टीईटी परीक्षा

11590 परीक्षार्थी कड़ी सुरक्षा में देंगे टीईटी परीक्षा

फर्रुखाबाद : रविवार को होने वाली टीईटी परीक्षा के लिये प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है| दोनों पालियों में 14 केंद्रों पर 11590 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। नियुक्त पर्यवेक्षकों ने केंद्रों पर सीटिंग प्लान लगाया|

शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी० पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। जिसमे सेंट लारेंस स्कूल में 500,रेड रोज में 550 ,सिटी पब्लिक स्कूल में 500,जीआईसी फर्रुखाबाद में 502, जीआईसी फतेहगढ़ में 650, राजकीय बालिका इंटर कालेज में 650 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे| इस पाली में कुल 3952 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है| दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर के लिए दोपहर 2.30 से पांच बजे तक पेपर होगा।जिले के 1600 से अधिक शिक्षामित्र भी प्राथमिक स्तर की परीक्षा में शामिल होंगे। जिले में 1694 शिक्षामित्र कार्यरत हैं। इनमें से कुछ शिक्षामित्र पहले ही टीईटी परीक्षा पास कर चुके हैं।

वही डीएम मोनिका रानी ने कोषागार से प्रश्नपत्रों व ओएमआर के पैकेट भेजने व वापस प्राप्त करने की व्यवस्था के लिए सिटी मजिस्ट्रेट जेके जैन व डीआईओएस कमलेश बाबू को लगाया है। कोषागार सुबह छह बजे खोला जाएगा। जोनल मजिस्ट्रेट प्रश्नपत्र व ओएमआर के सीलबंद पैकेट परीक्षा केंद्रों ले जायेगे। दूसरी पाली के पेपर कोषागार से प्रात: 10.30 बजे तक भेज दिए जाएंगे।

वही सुरक्षा के लिहाज से प्रत्येक केंद्र पर एक उपनिरीक्षक के साथ ही आधा दर्जन पुरुष व महिला सिपाही तैनात होंगे। चार सेक्टर पुलिस अधिकारी व दो जोनल पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments