Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEमासूम की मौत पर डॉ० भल्ला के खिलाफ मुकदमा

मासूम की मौत पर डॉ० भल्ला के खिलाफ मुकदमा

फर्रुखाबाद: पैसे ना होने से बच्चे का उपचार ना करने से मासूम की मौत पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सख्त कार्यवाही कर दी| उन्होंने जाँच के आदेश के साथ ही चिकित्सक भल्ला के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया|

कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर निवासी नन्हे लाल के 6 माह के पुत्र प्रवेश की तबियत अचानक खराब हुई| जिसके बाद वह अपनी पत्नी सविता के साथ पुत्र को लेकर शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी स्थित डॉ- सीएन भल्ला के अस्पताल में पंहुचा| नन्हे लाल का आरोप है कि उसके पास दो हजार रूपये थे| जिसमे से 1800 सौ रूपये जाँच और दवा में खर्च हो गये| जिसके बाद अस्पताल में उससे और रूपये पुत्र को भर्ती कराने के लिये मांगे गये|

रूपये ना देने पर भर्ती करने से मना किया गया| नन्हे लाल का आरोप है कि वह रूपये का इंतजाम करने के लिये चला गया| जब लौट के आया तो उसके पुत्र की मौत हो चुकी थी| उसने घटना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी मोनिका रानी से शिकायत की| शिकायत मिलने पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को तलब कर लिया| जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर सीएमओ राजीव शाक्य, कोतवाल अनूप निगम व आवास विकास चौकी इंचार्ज ज्ञानेश्वर कुमार अस्पताल पंहुचे और जाँच पड़ताल की|

जिसके बाद मृतक प्रवेश के पिता नन्हे से कोतवाली जाकर तहरीर दी| पुलिस ने डॉ० पीएनभल्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया| डॉ० सीएन भल्ला ने बताया कि बच्चे को निमोनिया था| पैसे के लेंन देंन की कोई बात नही थी| बल्कि परिजन भर्ती करने के लिये राय बनाने की बात कह रहे थे|
प्रभारी निरीक्षक अनूप निगम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर | शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments