Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEप्राथमिक विधालय को बना दिया कोल्ड स्टोरेज

प्राथमिक विधालय को बना दिया कोल्ड स्टोरेज

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) विकास खंड कमालगंज में प्राथमिक विधालय को इन दिनों कुछ लोगो ने कोल्ड स्टोरेज बना दिया है| सरकारी भवन में आलू भरा गया है| हेडमास्टर के लाख मना करने के बाद भी उन्होंने सरकारी भवन खाली नही किया| अफसर कार्यवाही की बात कर रहे है|

प्राथमिक विधालय महमदपुर देवरिया में जब सुबह हेडमास्टर धनपाल शाक्य मौके पर पंहुचे तो भवन में आलू भरे थे| लेकिनजब उन्होंने आलू डालने वाले ग्रामीण से आलू सरकारी भवन से हटाने को कहा तो उन्होंने नही हटाये| यह हाल इसी विधालय का नही बल्कि विकास खंड के कई विधालयों पर ग्रामीण अपना अबैध रूप से कब्जा किये हुये है|

प्राथमिक विधालय महमदपुर देवरिया के पुराने भवन जिस भवन में आलू भरा गया है वह भवन नये भवन के करीब ही है| आलू गाँव के ही अबनीश का बताया गया है| खंड शिक्षा अधिकारी सुमित वर्मा ने बताया जाँच कर कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments