Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEसेंट लारेंस स्कूल के पीछे मिला संदिग्ध बम

सेंट लारेंस स्कूल के पीछे मिला संदिग्ध बम

फर्रुखाबाद: शहर में दीपावली के त्योहार को देखते हुये पुलिस जितनी अलर्ट है अपराधी उनसे एक कदम आगे नजर आ रहे है| जिसके चलते एक साजिश के तहत विधालय के पीछे बम मिलने से सनसनी फ़ैल गयी| मौके पर पुलिस ने पंहुचकर जाँच पड़ताल की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के श्याम नगर में सेंट् लारेन्स स्कूल के ठीक पीछे विधालय का कर्मी दीपक कुमार निवासी खतराना गया| उसने पीछे बने साइकिल स्टेन्ड के पास कच्चे रास्ते में एक काले टेप से निपटा हुआ बम पड़ा देखा| जिसे देखकर वह घवरा गया| उसने मामले की सूचना विधालय के प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश को दी| उन्होंने डायल 100 को सूचित किया| कुछ देर बाद डायल 100 मौके पर आ गयी|

जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गयी| कुछ देर बाद शहर कोतवाल अनूप निगम फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने बम के आस-पास पानी के ड्रम भरवाकर रखा दिये| इसके साथ ही साथ कुछ बोरी भी बालू भरकर रखा दी| उन्होंने आलाधिकारीयों को भी सूचना दी| तकरीबन आठ इंच लम्बे बम को काले टेप से लपेटा गया है | उसमे इलेक्ट्रानिक सर्किट व एक छोटी सी डिस्प्ले भी लगायी गयी है|

दोपहर बाद पुलिस संदिग्ध बम को पुलिस लाइन मैदान ले गयी| जंहा उसे नष्ट किया गया| लेकिन उसके भीतर कोई विस्फोटक सामिग्री पुलिस को नही मिली| कुछ तार और मौरम भरा हुआ था|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments