Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEस्कूल बस पलटने से दस छात्र जख्मी

स्कूल बस पलटने से दस छात्र जख्मी

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) बच्चो को इस्कूल ले जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर पखना चौराहे से नवाबगंज मार्ग पर पलट गयी| बस का शीशा तोड़कर बच्चे बाहर निकाले गये| दुर्घटना में 10 बच्चे जख्मी हो गये|

जनपद एटा थाना नयागांव के सराय अगहत स्थित वीपीआरडी पब्लिक स्कूल की बस गुरुवार को सुबह बच्चो को लेकर विधालय जा रही थी| तभी बस अनियंत्रित होकर पखना चौराहे से नवाबगंज मार्ग पर ग्राम अछरोड़ा के निकट पलट गयी| जब घटना की सूचना परिजनों को हुई तो वह मौके पर पंहुचे | बस में ग्राम नानकार नगला, इमादपुर हीरामन व दुल्लामई आदि के बच्चे सबार थे| बस पलटने की जगह पर किंचड भरा था|

चालक मौके से भाग गया| भीड़ ने बस के शीशे तोड़कर बच्चो को बाहर निकाला| परिजन बच्चो को लेकर घर चले गये| घटना की सूचना परथानाध्यक्ष राजबहादुर भी मौके पर आ गये| उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments