Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEवाहन स्टैंड पर मिली सपा नेता की चोरी गई कार

वाहन स्टैंड पर मिली सपा नेता की चोरी गई कार

फर्रुखाबाद: गुरुवार को कानपुर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के वाहन स्टैंड से कानपुर से चोरी हुई सपा नेता की कार को बरामद कर लिया | पुलिस को जो जानकारी मिली उसके अनुसार सपा नेता का चालक ही कार खड़ी कर गायब हो गया|

सपा नेता योगेंद्र कुमार कुशवाहा निवासी कानपुर नगर कल्याणपुर ग्राम रावतपुर ने आल्टो कार चोरी होने का मुकदमा बीते दिनों कल्याणपुर थाने मेंदर्ज कराया था| जाँच कर रहे दरोगा शेरसिंह गुरुवार दोपहर सपा नेता व उसके भाई के साथ फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के वाहन स्टैंड पर आ गये| उन्होंने वाहन स्टैंड पर खड़ी आल्टो कार कब्जे में ले ली| सपा नेता के अनुसार उसकी कार गाँव का ही शिवम् यादव चलाता है|

वाहन स्टैंड ठेकेदार के वकील सुबोध यादव ने कानपुर पुलिस को बताया कि बीते 6 अक्टूबर को सपा नेता योगेन्द्र सिंग आये थे| वह पर्ची लेकर कार लेजा रहे थे| लेकिन उन्हें कार नही दी गयी| कानपुर पुलिस के उपनिरीक्षक दारोगा शेर सिंह ने बताया कि चालक शिवम यादव से बातचीत करने का प्रयास किया जा रहा है| जांच चल रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments