Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकंपिल नगर विकास को आये 89 करोड़ की जाँच

कंपिल नगर विकास को आये 89 करोड़ की जाँच

फर्रुखाबाद:(कंपिल) बीते वर्षो में नगर पंचायत के विकास के लिये आये 89 करोड़ की जाँच शुरू हो गयी है| गुरुवार को एसडीएम ने पुलिस के साथ पंहुचकर जाँच पड़ताल शुरू की| शिकायत करने वालो ने आरोप लगाया है कि विकास कार्य में घटिया पत्थरों,सेम ईंट लगाकर अबैध तरीके से निर्माण कार्य करवाया गया और रुपयो का गबन किया गया।

नगर विकास मंत्री से की गयी शिकायत पर गुरुवार को एसडीएम रमेश चंद्र यादव कंपिल पंहुचे| लेकिन मौके पर ईओ प्रमोद श्रीवास्तव नही आये| जिसको लेकर एसडीएम खफा हो गये| बारह पत्थर निवासी राम सनेही शाक्य, मोहल्ला शुक्लान निवासी उमाशंकर शुक्ला, चौधरीयान निवासी अमित शाक्य मांझगाँव निवासी फितरत अली खां ने शासन व सम्बन्धित मंत्री से शिकायत की|

शासन द्वारा नगर पंचायत कंपिल को विकास कार्य हेतु दी गई धनराशि का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये का घोटाला किए जाने के संबंध में जिन बिन्दुओं पर जाँच के आदेश दिये है वह
1 नगर पंचायत कंपिल में जल ग्राउंड के अंदर नीम,यूकेलिप्टिस आदि के काफी बृक्ष खड़े थे अबैध तरीके से कटवाकर बेचा गया। धन का गबन किया गया।
2 नगर पंचायत कंपिल के जल ग्राउंड में 2 कमरे, बरामदा समेत कई शौचालय बने थे रातो रात गिरवाकर मालवा विकवाकर धन का गबन।
3 जल ग्राउंड में ही पार्क बना था। सांसद टी एन चतुर्वेदी द्वारा कई लाख रूपये में पार्क बना था । बच्चों को खेलने , झूला आदि की ब्यवस्था जिसके चारों तरफ वाउंड्री वाल थी । पार्क को ध्वस्त करके मालवा , लोहा बेचकर, धन गबन किया गया

4 नगर पंचायत कंपिल के सिवारा मार्ग पर स्थित नलकूप संख्या 2 पर कई शौचालय सार्वजनिक उपयोग हेतु वर्तमान अध्यक्ष के समय में बनवाये गए कार्यकाल के एक बर्ष बाद ध्वस्त कर दुकानों का निर्माण करा दिया गया और प्रति दुकान 2 से 3 लाख रुपये में आवण्टित की गई। आदि है|

अधिकारियो ने चेयरमैन उदय पाल यादव व शिकायत करने वालो के साथ जाँच पड़ताल की|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments