Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEफेसबुक पर महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी, ट्विटर से पुलिस लेगी एक्शन

फेसबुक पर महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी, ट्विटर से पुलिस लेगी एक्शन

फर्रुखाबाद: बीते करवाचौथ पर महिलाओं के विषय में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एक बीजेपी नेता ने आई व डीजीपी को ट्विटर से आरोपी युवक पर कार्यवाही भेजी तो आईजी कानपुर ने युवक के खिलाफ कार्यवाही के आदेश फतेहगढ़ पुलिस को दे दिये है| और यह भी कहा है की कार्यवाही करके अवगत कराये|

भाजयुमों नेता शिवम दुबे ने आईजी कानपुर, यूपी पुलिस व सीएम यूपी को ट्विटर से शिकायत भेजी| जिसमे कहा है की वह अपनी फेसबुक चला रहा थे| तभी उसमे एक पोस्ट आया जिसको पड़कर लगा की यह अभद्रता सभी महिलाओ के लिये की गयी है| शिवम ने तत्काल एक तहरीर लिखकर यूपी क्राइम एसपी, आईजी कानपुर जोंन पोस्ट कर दी|

जिसके बाद ट्विटर पर अफसर हरकत में आ गये| इसके बाद आईजी कानपुर ने फतेहगढ़ पुलिस को आदेश जारी किये की मामले के कार्यवाही करते हुये कृत कार्यवाही से अवगत भी कराये| वही एसपी अपराध को भी मामले में कार्यवाही के लिये आईजी ने निर्देश दिये है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments