Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEअश्लीलता का आरोप लगाने पर छात्रा को जड़ा थप्पड़

अश्लीलता का आरोप लगाने पर छात्रा को जड़ा थप्पड़

फर्रुखाबाद: कालेज जा रही छात्रा ने अश्लीलता करने का आरोप लगा जमकर हंगामा किया| जिसके बाद आरोपी ने उसके जोरदार थप्पड़ मार दिया| तो छात्रा और अधिक आक्रोशित हो गयी| बाद में उसने जमकर हंगामा किया|

शहर के बालाजीपुरम निवासी एक छात्रा अपनी सहेली के साथ एनेकेपी कालेज जा रही थी| तभी बढ़पुर निवासी एक बाइ मिस्त्री का पर उसने पैर मारने का आरोप लगाकर हंगामा किया| आरोपी की मनिहारी के निकट बाइक रिपेयरिंग की दुकान है| युवती के हंगामा करने पर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी| तो युवक ने छात्रा के थप्पड़ जड दिया| जिससे मामला और बिगड़ गया|

छात्रा ने डायल 100 के साथ ही साथ अपने परिजनों को सूचना दी| सूचना मिलने पर कोतवाल अनूप निगम, नखास चौकी इंचार्ज दिनेश भारती आदि मौके पर आ गये| उन्होंने महिला को शांत करने का प्रयास किया| लेकिन वह शांत नही हुई और उसने दुकान में आग लगाने की धमकी दी| पुलिसने भी नोकझोंक की| बाद में पुलिस ने छात्रा को समझा-बुझा कर शांत किया| पुलिस ने छात्रा का लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया| सूत्रों की माने तो युवती की एक चोट मेडिकल में दिखाई गयी है| वही पुलिस ने पीडिता के पिता ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली| कोतवाल अनूप निगम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments