फर्रुखाबाद:(मेरापुर) सपा सरकार के दौरान लोहिया ग्राम में चयनित हुये ग्रामसभा पिलखना सरकार जाने के ठीक 6 माह में ही बदहाली के आसूं बहाने लगा है| गाँव के मार्ग में पानी भरा है जिससे जनता को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है|
पिलखना मे मुख्य मार्ग पर नाली का गन्दा पानी भर है।इसी मुख्य मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय से आर्यावर्त ग्रामीण बैक को जोडता हुआ गांव मे अन्दर तक जाता है। सभी गलियो की नालिया चोक है ।ग्राम सभा मे सफाई कर्मचारी की तैनाती है।नालियो की सफाई न होने से मुख्य मार्ग पर नाली का पानी भर गया है।जिससे पढने वाले बच्चो व बैक मे लेन देन करने वाले लोगो को पानी मे घुसकर जाना पडता है। ग्रामसभा मे पिलखना,उमरेल,प्रकाशनगर,ब्रह्मपुरी,भटा ,बराहमपुर, मनोहरनगर ,शिमभू ,कोला,रसूलपुर,हिरनखुदा आदि गाँव लगते है।