Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडीएम के गोद लिये गाँव में छात्र नही बता सके रंगो ने...

डीएम के गोद लिये गाँव में छात्र नही बता सके रंगो ने नाम

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कई प्राथमिक विधायको का निरीक्षण किया| जिसमे शिक्षा गुणवत्ता दुरुस्त ना होने पर उन्होंने हेडमास्टरों सहित कई के वेतन रोंक दिये|

मंगलवार को डीएम ने अपने गोद लिये गाँव पट्टी खुर्द व ग्राम करनपुर मजरा बांस मई के विधालयों का औचक निरीक्षण किया| हेडमास्टर सबिता से मध्यान भोजन की जानकारी ली| उन्होंने खुद छात्रों की पुस्तके चेक की| जिसमे उन्होंने देखा की कई दिनों से छात्रों की किताबे चेक ही नही की गयी|विधालय में गंदगी देख डीएम भड़क गयी| जिलाधिकारी ने कक्षा 3 व चार की छात्राओं को वलेक बोर्ड पर ग्रीन लिखने के लिये कहा साथी ही कमरे में हरे व पीले रंग को पहचानने को कहा| लेकिन कोई जबाब ना मिलने पर जिलाधिकारी के गोद लिये गाँव की शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गयी| खफा डीएम ने हेडमास्टर सबिता, शिक्षामित्र ऊषा एवं सहायक अध्यापिका प्रवेश का वेतन रोंक दिया|

रसोईया ने उसका भुगतान अभी तक ना मिलने की शिकायत की| डीएम ने गाँव के शौचालय चेक किये| इसके बाद प्राइमरी विधालय करनपुर मजरा बांसमई का निरीक्षण किया| जंहा अभ्यास पुस्तको को कभी चेक नही किया गया| जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद मुन्ना लाल त्रिवेदी, हेडमास्टर आशा देवी, शिक्षामित्र रामकुमार व सहायक अध्यापक वीरवती का वेतन रोंक दिया |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments