Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeCRIMEठगी करने वालो को बंधक बनाकर पुलिस को सौपा

ठगी करने वालो को बंधक बनाकर पुलिस को सौपा

फ़र्रुख़ाबाद:(शमसाबाद) मनरेगा मजदुर कल्याण संगठन के नाम पर ग्रामीणों को नौकरी देने का झांसा देकर हजारो की ठगी करने बाले ब्लाक प्रभारियो को ग्रामीणों बंधक बनाकर धक्का-मुक्की कर दी| एसडीएम की सूचना पर पंहुची पुलिस आरोपियों को साथ ले गयी |

विकास खंड शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अद्दूपुर निबासी ग्रामीण अतुल कुमार आलोक कुमार आयुष कुमार और संजीव कुमार ने बताया की ब्लाक प्रभारी अभिषेक तथा नवाबगंज के ब्लाक प्रभारी बीते दिनों गांव आकर एक बैठक का आयोजन किया| जिसमे उन्होंने कहा कि वह सरकार की योजना के तहत मनरेगा मजदूर कल्याण संगठन के तहत ग्रामीणों को रोजगार दिलाएंगे| सभी को रोजगार गाँव में ही मिलेगा | इसके साथ ही कहा की उन्हें प्रमाण पत्र भी मिलेंगे| आरोपियों की बातो में आकर आलोक, संजीब आदि ने अपनी प्रपत्रो की छायाप्रति उपलब्ध करा दी इसके साथ ही साथ उनके द्वारा बतायी गयी धनराशि भी देदी| लेकिन कई महीने गुजरने के बाद भी जब उन्हें नौकरी नही मिली|

मामले के सत्यापन के लिये जब ग्रामीण विकासखंड शमशाबाद पहुंचे जहां उन्होंने बीडीओ केके कटियार से विस्तार से जानकारी की और उन्हें अभिलेख दिखाएं अभिलेखों को देखने के बाद खंड विकास अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की शासन द्वारा किसी भी योजना का संचालन नहीं किया गया इस बात से नाराज लोगों ने गांव जा कर उक्त लोगों से बदला लेने की योजना बनायी।

मंगलवार को शाम आरोपी शेष धनराशि को लेने के लिए गांव आये| तभी ग्रामीणों ने एक योजनाबद्ध तरीके से उन्हें प्राथमिक विद्यालय में बंधक बना लिया उनकी बाइक को रोक लिया| ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीएम रमेश यादव को दी गयी| उसके पास पुलिस मौके पर पंहुची और ग्रामीणों ने आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया| शमशाबाद थाना अध्यक्ष ने बताया कि वे बाहर और बैठक में है उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments