Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeCRIMEबाइक सबार के नकदी मोबाइल लूटे

बाइक सबार के नकदी मोबाइल लूटे

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) बाइक से जा रहे युवक को कुछ लोगो ने मारपीट कर नकदी व मोबाइल लूट लिया| इसके साथ ही साथ जमकर मारपीट भी की गयी| पुलिस जाँच कर कार्यवाही की बात कह रही है|

थाना क्षेत्र के ग्राम निबलपुर निवासी जीतू पुत्र रघुवीर बाइक से रोशनाबाद के लिये जा रहा था| जब वह रोशनाबाद के निकट पंहुचा तो कुछ लोगो ने उसे रोंक लिया| आरोप है कि उसके साथ जमकर मारपीट की| उसके पास रखे 2000 हजार रु[पये व मोबाइल लूट लिया और फरार हो गये| घटना के बाद जीतू थाने पंहुचा और पुलिस को जानकारी दी| थानाध्यक्ष ने बताया कि वह थाने में नही है| जाँच कर कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments