Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEटेंट हॉउस में आग लगने से लाखो का सामान जलकर राख

टेंट हॉउस में आग लगने से लाखो का सामान जलकर राख

फर्रुखाबाद:बीती रात अज्ञात कारणों ने एक टेंट हॉउस में आग लगने से उनका लाखो का माल जलकर राख हो गया| दमकल ना पंहुचने पर स्थानीय लोगो ने आग पर काबू पाया|

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घेरशामू खां निवासी आफाक हुसैन का घर की पहली मंजिल पर नवींन टेंट हॉउस के नाम से दुकान है| वह परिवार सहित ऊपरी मंजिल ए रहते है| सुबह 4 बजे उनके पड़ोसी ने दुकान में आग लगने की सूचना उन्हें दी| तो वह नीचे आये| मौके पर भीड़ लग गयी| घटना की सूचना आफाक ने दमकल को देने के लिये फोन दिया| लेकिन फोन नही उठा| इसके बाद स्थानीय लोगो की मदद से समर के पानी से आग पर काबू पाया| आफाक ने बताया कि उसका लगभग एक लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments