Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEग्रामीण की बाइक चोरी कर उसी के गाँव में बेचने पंहुचें चोर

ग्रामीण की बाइक चोरी कर उसी के गाँव में बेचने पंहुचें चोर

फर्रुखाबाद: शनिवार को चोरी की गयी बाइक को ग्रामीणों ने शनिबार को चोरो सहित दबोच लिया | बाइक चोरी बरामद होने की सूचना पर बाइक मालिक ने चोरी की तहरीर दी|
थाना नवाबगंज के ग्राम राजा का रामपुर मेंई निवासी बब्बी पुत्र अहले हसन अपने पड़ोसी अशोक यादव की बाइक से सातनपुर मंडी में मक्का लेकर आया था| जंहा उसने मोनू चौहान की आढत पर मक्का बिक्री की| मोनू ने उसे 10 हजार रूपये दिये| जिसके बाद वह मोनू के साथ और रूपये लेने रेलवे रोड विजया बैंक आया और बाइक बाहर खड़ी कर बैंक में चला गया|
जब वह वापस लौटा तो बाइक नही थी| उसने चोरी की जानकारी अशोक यादव को दी| ग्रामीण भी सक्रिय हो गये| चोर बाइक लेकआर उसकी के गाँव में पंहुच गये| जंहा उन्हें ग्रामीणों ने बाइक सहित दबोच कर पुलिस के हबाले कर दिया| उधर अशोक यादव में बाइक चोरी होने के सम्बन्ध में शहर कोतवाली में तहरीर दी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments