अर्थियन कार्यशाला में 53 विधालयों के शिक्षको को प्रशिक्षण

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) नेशनल ग्रीन योजना के तहत बीआरसी केंद्र पर आयोजित अर्थियन कार्यशाला में जल एवं सस्टेनेविलिटी के विषय में 53 विधालयों के शिक्षको को प्रशिक्षण दिया गया|
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने किया| उन्होंने कहा कि जल हमारी मूल आवश्यकता है| पर्यावरण में जल जो पीने योग्य है वह मात्र 4 प्रतिशत है| और शुद्ध जल मात्र 0.002 प्रतिशत ही है| जल जीवन है इसका बच्चो को दुरूपयोग करने के लिये रोकना है| उन्होंने कहा की अगला युद्ध जल पर ही होगा| उन्होंने कार्यशाला में अध्यापको को ररक्तदान के लिये प्रेरित किया| खंड शिक्षा अधिकारी सुमित वर्मा ने इस अभियान योजना को बेहतर ढंग से बनाते हुये राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बनने के लिये मार्ग दर्शन किया|