Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविधायकों व सांसद ने एमपीडब्लू की पैरवी में सीएम को लिखे पत्र

विधायकों व सांसद ने एमपीडब्लू की पैरवी में सीएम को लिखे पत्र

फर्रुखाबाद: पद मुक्त किये गये एमपीडब्लू की नियुक्ति पुन: किये जाने को लेकर जिले के विधायकों व सांसद ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उन्हें पुन: नियुक्ति करने का निवेदन किया है|
एमपीडब्लू एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाल ने सभी विधायको व सांसद को ज्ञापन सौपा| जिसमे कहा गया कि 40 अति संवेदनशील जिलो में वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिये एमपीडब्लू संविदा के पद पर जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से तैंनात किये गये थे| तीन वर्ष तक उनसे सेवायें लेने के बाद उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा अपने यंहा स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर समायोजित कर लिया जायेगा| लेकिन पूर्ववर्ती सरकारो ने कोई ध्यान नही दिया|

जबकि सभी एमपीडब्लू सभी योग्यता पूर्ण करते है| वर्तमान में 7573 पद अभी भी रिक्त है| ज्ञापन मिलने के बाद सांसद मुकेश राजपूत, विधायक मेजर सुनील दत्त, सुशील शाक्य व नागेन्द्र सिंह राठौर ने ज्ञापन की मांग को सही बताते हुये उनकी शिफारिस की है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments