Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeCRIMEयुवती के गाल पर अण्डा मारने में मुकदमा

युवती के गाल पर अण्डा मारने में मुकदमा

फर्रुखाबाद: युवती को अकेला जाते देख मनचले युवक ने उसके चेहरे पर अंडा फेंक कर मार दिया| महिला के साथ अश्लीलता भी की गयी| घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है|

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पक्का पुल निवासी युवती पक्के पुल के निकट एक मेडिकल से दवा लेने गयी थी| तभी उसे मोहल्ला कुचिया निवासी युवक गुंजन अग्निहोत्री पुत्र ब्रजनंदन अग्निहोत्री ने अश्लील भाषा का प्रयोग किया| जब उसने कोई जबाब नही दिया तो गुंजन ने उसके गाल पर अंडा फेंक के मार दिया| जिससे विवाद बढ़ गया| युवती के परिजन मौके पर आ गये और उसे लेकर तिकोना चौकी पंहुचे| जंहा उन्होंने जमकर हंगामा किया| युवती ने पुलिस को तहरीर दी| जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक गुंजन अग्निहोत्री के खिलाफ 354 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| आरोपी अपराधिक किस्म का बताया गया है|

पुलिस ने रात में आरोपी के घर पर द्बिश दी| लेकिन आरोपी पुलिस के शिकंजे में नही आया| चौकी इंचार्ज त्रिभुवन सिंह ने बताया कि अभी आरोपी की तलाश की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments