Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदौड़ में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम

दौड़ में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) ब्लॉक की न्याय पंचायत खुदागंज के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की प्राथमिक विद्यालय रामपुर मांझगांव के मैदान में क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| सभी विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया| दिव्यांग बच्चों ने कुर्सी दौड़ में भाग लिया।

प्रतियोगिता में कुल 22 विधालाल्यों के 16 प्राथमिक एवं 6 प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया| जिसमे दिव्यांग बच्चों की कुर्सी दौड़ के साथ ही गोला फेंक, तवा फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो हिस्सा लिया| 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक स्तर पर खुदागंज के अनुराग व बालिका में नगला बसाहा की राधिका व 100 मीटर उच्च प्राथमिक बालक में मांझगाँव के जितेन्द्र व उच्च प्राथमिक स्तर बालिका में 200 मीटर दौड़ में मांझगाँव की आशा आदि दौड़ी| दिव्यांग बच्चों की दौड़ में खुदागंज की किरन प्रथम व मांझ गाँव की पूनम द्वितीय स्थान पर रही|

क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजयी होने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। एनपीआरसी राजेश कुमार, व्यायाम शिक्षक विवेक श्रीवास्तव, सगीर अंसारी, अतुल कटियार आदिरहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments