Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEट्रक चालक ने बाइक सवार पति-पत्नी को पीटा

ट्रक चालक ने बाइक सवार पति-पत्नी को पीटा

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद)थाना मऊदरवाजा के गांव जसमई दरवाजा निवासी हृदेश कुमार अपनी पत्नी चांदनी के साथ ट्रक चालक ने जमकर मारपीट कर दी| वही चांदनी ने गले से चेन लूट लेने का आरोप भी लगाया है| ग्रामीणों ने ट्रक को रोक पुलिस को सूचना दी|

हृदेश कुमार अपनी पत्नी चांदनी के साथ कायमगंज दवा लेने जा रहे थे। तभी शुकुरुल्लाहपुर रेलवे क्रासिंग ट्रेन आने के कारण बंद थी| क्रासिंग के पास ही एक ट्रक भी खड़ा था| जब हृदेश ने बाइक ट्रक से आगे निकाली तो ट्रक चालक आक्रोशित हो गया| उसने हृदेश के साथ गाली-गलौज कर दी| जब उन्होंने मना किया तो चालक के साथ ही साथ परिचालक ने फंटी से मारपीट कर दी| महिला चांदनी ने गले की चेन भो तोड़ लेने का आरोप चालक-परिचालक पर लगाया है| जब ग्रामीणों को घटना के सम्बन्ध में पता चला तो वह आक्रोशित हो गये| ग्रामीणों की भीड़ देख आरोपी फरार हो गये|

ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी| नवाबगंज थानाध्यक्ष रजनीश चौहान मौके पर आ गये| उन्होंने जाम खुलवाया| पुलिस ने एक दुकान पर बैठे चालक को दबोच लिया| थानाध्यक्ष ने बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर के आधार पर कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments