निषाद राज योजना के तहत दो हजार को मिलेगें आवास: एसपी सिंह बघेल

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: यूपी सरकार के पशुधन, लधु सिचाई एवं मत्स विभाग मंत्री प्रो० एसपी सिंह बघेल ने कहा की योगी सरकार निषाद आवास योजना के तहत 2000 हजार निषाद समाज के लोगो को आवास उपलब्ध कराने जा रही है | व्ही उन्होंने बताया की सपा सरकार में चली कामधेनु योजना बंद कर दी गयी है|

संकिसा के बौद्ध महोत्सव में शिरकत करने के लिये आये मंत्री ने फतेहगढ़ के निरीक्षण भवन में कहा की सरकार मछुआ (निषाद) समाज को आगे लाने के लिये प्रयास रत है | वह उनके जीवन इस्तर में सुधार लाने का प्रयास कर रही है| जिसके तहत एक वर्ष में 2000 हजार मछुआ समाज के लोगो को सरकार निषाद राज आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध कराने की तैयारी में है|जिसमें जनपद फर्रुखाबाद का नाम शामिल है।अमृतपुर विधानसभा की ग्राम पंचायत गूजरपुर गहलवार में 1.20 लाख प्रति आवास की दर से धनराशि अवमुक्त कर दी गई है।

मंत्री ने कहा कि कामधेनु योजना में लाभार्थी अंश इतना अधिक था कि सामान्य जरूरतमंद पशुपालक इसका लाभ ही नहीं ले सकता था। वर्ग विशेष के संपन्न लोग ही इससे लाभांवित हो रहे थे। उनके भी आवेदन लेने अधिकारियों को उनके घरों में चक्कर काटने पड़ते थे। स्थिति यह है कि अधिकांश लाभार्थी बैंक की किस्त तक जमा नहीं कर रहे हैं। योगी सरकार ने इसके स्थान पर नवीन योजना शुरू की है। इसमें सामान्य पशुपालक किसान भाग ले सकते हेै।वार्ता के बाद वह बीजेपी नेता डॉ० प्रभात अवस्थी के आवास पर गये और परिवार से मिलने के बाद कायमगंज के लिये रवाना हो गये| सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर आदि रहे|
जय गंगवार की मंत्री ने ठोंकी पीठ
कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल का सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ जय गंगवार मेम्बर हैण्डलूम बोर्ड भारत सरकार ने जोरदार स्वागत किया| स्वागत कर्ताओं की भीड़ देख गदगद मंत्री ने जय गंगवार की पीठ थपथपाई| वह अपने साथ ले गये| इस मौके पर शमसाबाद निवर्तमान चैयरमैन विजय गुप्ता,श्याम मिश्रा,सुनील रमाकांत लल्लू,संजू,नरेश चंद्र,कोमकरन,शुभाष वर्मा,किरन शर्मा,मदारी गंगवार,सुनील रावत,जयवीर प्रधान इत्यादि लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया|
लम्हों ने खता की-सदियों ने सजा पायी’
कायमगंज: सीपी विद्या निकेतन में हुए समारोह में मंत्री पंहुचे और शैक्षिक संगोष्ठी को सम्बोधित किया | कहा कि देश में लागू शिक्षा प्रणाली समता मूलक समाज की स्थापना में बाधक है। प्रदेश सरकार के पशु धन एवं सिचाई कैबिनेट मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल ने यह पक्तियां देश में लागू शिक्षा पर पढ़ीं।उन्होंने स्वीकार किया कि इन सरकारी स्कूलों में भोजन, ड्रेस, किताबें फ्री मिलने के बावजूद पढ़ाई का स्तर सबसे नीचे है। हमारी सरकार का प्रयास है कि पांचवीं पायदान के इन स्कूलों को तीसरे पायदान पर लाया जाये।