Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeACCIDENTबौद्ध महोत्सव से पूर्व दोनों पक्षों के 11 पाबंद

बौद्ध महोत्सव से पूर्व दोनों पक्षों के 11 पाबंद

फर्रुखाबाद:(संकिसा) आगामी 4 अक्तूबर से शुरू होने जा रहे बौद्ध महोत्सव के आयोजन से पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 लोगो को पाबंद का नोटिस जारी किया है| उसने एसडीएम सदर कोर्ट में जमानत करानी होगी|

संकिसा में आयोजित बौद्ध महोत्सव के आयोजन में बौद्ध व सनातन धर्मियों के बीच चले आ रहे वर्षो पुराने विवाद को देखते हुये पुलिस ने इस बार फिर दोनों पक्षो के 11 लोग पाबंद कर दिये है| थाना पुलिस ने माँ बिसारी देवी सेवा समिति के संकिसा निवासी अतुल दीक्षित, दिलीप दीक्षित, कुलदीप दीक्षित, अंकुर दीक्षित, अवनीश दीक्षित व मनोज चतुर्वेदी को पाबंद किया है| वही संकिसा महोत्सव के आयोजक कर्मवीर शाक्य उनके पुत्र राहुल शाक्य, दामाद देशराज व प्रतिनिधि रघुवीर शाक्य व पंचपुखरा निवासी नागेन्द्र शाक्य को पाबंद कर दिया| उनसे मंगलवार को अपनी जमानत एसडीएम सदर कोर्ट में करानी होगी|

थानाध्यक्ष ने बताया कि कुल 11 लोगो को पाबन्द किया गया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments