Friday, January 17, 2025
spot_img
HomeCRIMEबाइक पर लिफ्ट देकर काटी जेब

बाइक पर लिफ्ट देकर काटी जेब

फर्रुखाबाद: दुकान के लिये सामान लेने जा रहे दुकानदार की बाइक सबारो ने लिफ्ट देकर जेब काट ली | बाद में पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की| पीड़ित ने पुलिस को कोई तहरीर नही दी|

थाना शमसाबाद के ग्राम बरई निवासी दुकानदार महेन्द्र यादव टैम्पो से आईटीआई तक आया था| जंहा से वह पैदल लिंजीगंज के लिये ठंडी सड़क से जा रहा था| तभी उसने एक बाइक से लिफ्ट मांगी| उस पर पहले से दो लोग सबार थे | जब दुकानदार लाल दरवाजे से बाइक से उतरा और बाइक सबारो के जाने के बाद उसने अपनी जेब देखी तो वह कटी हुई थी| उसकी जेब में रखे 7 हजार रूपये साफ़ हो गये|

घटना की सूचना मिलने पर सीओ शरद शर्मा व चौकी इंचार्ज कादरी गेट अंगद सिंह मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की| चौकी इंचार्ज ने बताया कि जेब बाइक पर नही कटी बल्कि टैम्पो में ही कटी थी| अभी तहरीर नही मिली है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments