Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसत्ता की स्वच्छता मैराथन में नही जुटी भीड़

सत्ता की स्वच्छता मैराथन में नही जुटी भीड़

फर्रुखाबाद: सफाई के बहाने बीजेपी आमजन को साथ जोड़कर जनाधार बढ़ाने की कोशिश में है। जिसके चलते दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर स्वच्छता मैराथन का आयोजन किया गया| मैराथन में कार्यकर्ता ने भी किनारा कर लिया| बीजेपी की आला कमान की कोशिश थी कि इस आयोजन से पार्टी घर-घर तक पहुंचे। पार्टी की कोशिश थी कि मैराथन में हर घर से एक सदस्य की भागीदारी जरूर हो। लेकिन यह सड़क पर नही दिखा|
सूबे में 653 नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत हैं। इनमें 8500 वॉर्ड हैं। इन सभी जगह 17 सितंबर से बीजेपी की तरफ से स्वच्छता अभियान प्रोग्राम संचालित हो रहे थे। जिले में भी कार्यकर्ता व नेता सफाई अभियान के जरिये आम जनता की दहलीज तक पंहुचने का प्रयास कर रहे थे| जिसका परिणाम दो अक्टूबर को इस अभियान के समापन पर स्वच्छता मैराथन में भीड़ के रूप में आना था | लेकिन भीड़ ना के बराबर रही| जिससे यह अंदाजा लगा लिया गया कि पार्टी कार्यकर्ता कितनी ईमानदारी से पार्टी के निर्देशों का पालन कर रहे है|
मैराथन टाउन हाल से शुरू हुई जंहा क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंन्द्र सिंह व जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने पंहुचे मुट्ठी भर कार्यकर्ताओ को स्वच्छता को अपनाने के संदेश के साथ सरकार की अच्छाइयों की भी जानकारी दी| वही कार्यक्रम के प्रभारी बनबारी लाल दोहरे ने झंडी दिखाकर रैली को सदर विधायक मेजर सुनील दत्त के नेतृत्व में रैली को रवाना किया गया| रैली लाल दरवाजे तक गयी| फर्रुखाबाद के नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता व फतेहगढ़ के नगर अध्यक्ष रामवीर शुक्ला भी रहे| इसके बाद भी भीड़ ने साथ नही दिया| सांसद मुकेश राजपूत, डॉ० प्रभात अवस्थी, शैलेन्द्र सिंह राठौर, सुधांशु दत्त द्विवेदी,मोहन अग्रवाल,कुलदीप गंगवार, अन्नू दुबे, आदेश गुप्ता,शशांक शेखर मिश्रा आदि रहे |
जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया की मैराथन दौड़ बीजेपी का कार्यक्रम था जनता का नही था | वही सभी नगर पंचायतो में भी यही कार्यक्रम हुआ| इस लिये कार्यकर्ता ही एकत्रित हुये| मैराथन में पदाधिकारीयों को ही बुलाया गया था|
कंपिल में विमल के नेतृत्व में स्वच्छता मैराथन
बीजेपी के जिला महामंत्री विमल कटियार ने नेतृत्व में स्वच्छता मैराथन का आयोजन किया गया| जिला महामंत्री ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान व मैराथन दौड़ को शूरू किया। सवितापुर-विहारीपुर की ग्राम प्रधान शहाना बेबी ने झाड़ू लगाकर कंपिल नगर को स्वच्छ रखने की सलाह दी। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने की शपथभी ली गयी। किशनू चतुर्वेदी,नन्दराम शाक्य,मनोज राजपूत,स्वदेश राजपूत,विवेक,चौहान,पवन चौहान आदि लोग रहे।
वही शमसाबाद में विधायक सुशील शाक्य, व कायमगंज में विधायक अमर सिंह खटिक व कमालगंज व मोहम्मदाबाद में विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर के नेतृत्व में मैराथन का आयोजन किया गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments