Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEचौकी के निकट सेल्स मैंन को बंधक बना ठेके में डकैती

चौकी के निकट सेल्स मैंन को बंधक बना ठेके में डकैती

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे है| पुलिस का शिकंजा कमजोर पड़ता जा रहा है| जिसके चलते बीती रात शराब ठेके की दुकान के सेल्स मैंन को बंधक बनाकर हजारो की नकदी व शराब बदमाश ले गये| सेल्स मैंन को कार से सड़क किनारे बंधक बनाकर फेंक दिया|

थाना क्षेत्र के चौकी अचरा के निकट 100 मीटर की दूरी पर सुनीता देवी पत्नी सोबरन सिंह निवासी उम्मरपुर के नाम से देशी शराब का ठेका है| उस पर थाना नवाबगंज के नगला विनायक निवासी सुनहरी लाल पाल सेल्स मैंन का काम करता है| बीती रात लगभग 10 बजे वह ठेके का शटर बंद कर अंदर सो रहा था| तभी किसी ने शटर को बजाया| जिस अपर सुनहरी का कहना है कि उसने जैसे ही शटर खोला बाहर खड़े आधा दर्जन बदमाशों ने उसको पकड़ कर बंधक बना लिया|

ठेके से 28 हजार रूपये नकद और देशी शराब के 52 पेटी लेकर फरार हो गये| बदमाश सेल्स मैंन को एटा के थाना नयागाँव के निकट सड़क किनारे फेंक दिया| सुबह जब कुछ लोग दौड़ने के लिये निकले तो सेल्समैंन को सड़क किनारे बंधा हुआ पड़ा देखा| ग्रामीणों ने डायल 100 को सूचना दी| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और सेल्समैन को मेरापुर थाने लाया गया| चौकी इंचार्ज शीलेष गौतम ने जाँच पड़ताल की|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments