Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEपहले भी सपा नेता व उसके भाई में हुई थी फायरिंग

पहले भी सपा नेता व उसके भाई में हुई थी फायरिंग

फर्रुखाबाद: विवाहित प्रेमिका को घर में रखने को लेकर उसके बड़े भाई के साथ फायरिंग की घटना की थी| जिसमे दोनों पर जबाबी मुकदमा दर्ज किया गया था|

बीते 14 अगस्त 2013 को सपा नेता व यादव महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ० हरिनंदन सिंह यादव के बड़े भाई धर्मवीर सिंह गाँव जाफ़र नगर की ही किसी विवाहिता महिला को साथ लेकर चले गये थे| जब चार माह बाद वह उसे लेकर घर लौटे तो परिजनों ने उसे घर पर रखने पर मना कर दिया था | जिस बात से मामला तुल पकड़ गया| आक्रोशित धर्मवीर सिंह ने अपने हिस्से की भूमि बेचने का एलान किया था| तभी धर्मवीर व उसके भाई डॉ० हरीनंन्दन में जमकर फायरिंग हुई थी|

बाद में मामला पुलिस तक पंहुचा| दोनों घायलों का लोहिया अस्पताल में उपचार हुआ था| पुलिस ने घायल डा.हरिनंदन सिंह की ओर से भाई हरिभान सिंह ने धर्मवीर व उनके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ जबकि धर्मवीर की पत्नी रेखा देवी ने डा.हरिनंदन सिंह के खिलाफ जवाबी एफआईआर दर्ज कराई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments