Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरामेश्वर ने दिल्ली के बंटी को दी पटखनी

रामेश्वर ने दिल्ली के बंटी को दी पटखनी

फर्रुखाबाद:(कंपिल) कस्बे में आयोजित हुये दंगल में पहलवानों ने अपने दांव-पेंच दिखाकर दर्शको का खूब मनोरंजन किया| बड़ी संख्या में भीड़ दंगल देखने पंहुची|

केएसआर इण्टर कॉलेज मैदान में आयोजित दंगल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। दूर दराज से आये पहलवानों ने अपना दम खम दिखाया । रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नीरज पांडेय ने मुख्य भूमिका निभाई। महिला पहलवान को देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। हजारो की संख्या में लोग धैर्य बांधे हुए दंगल का आनंद उठाते रहे। कंपिल चेयरमैन ने माइक द्वारा मंच का संचालन किया। पहले सेला में रामेश्वर हाथरस व बंटी दिल्ली के बीच कुस्ती हुई। जिसमें रामेश्वर ने जीत हासिल की । सबसे ज्यादा ताली कंपिल के पहलवान शौरभ मिश्रा ने जब पलक झपकते ही रंजीत मोहम्दाबाद को पटखनी दी। इसके अलाबा सुरेश आगरा ने बालकिशन अयोध्या को हराया, राजेश आगरा ने बंटी मथुरा, आरिफ सहाबर ने अनूप अलीगंज, हसन हाथरस ने संजय एटा को हराया। अरुण, मोहित, चंचल, सतीस, भगवान, वीरपाल आदि ने जीत हासिल की।

इस दौरान पुखराज डागा,किशनपाल सिंह,नीलेश यादव जिला पंचायत सदस्य,आरेन्द्र यादव,राघव शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे। सीओ नरेश कुमार, थानाध्यक्ष ललित कुमार व पुलिस टीम मौजूद रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments